ईश्क
कहते है इस ईश्क को है दवा हर दर्द की
कोई हमे भी ये दवा पीला दे
कहते है नही चलती इस पर किसी खुदा की
कोई हमे भी इस खुदा से मिला दे
कहते है नही होती जन्नत भी इस दुनिया सी
कोई हमे भी ये दुनिया दिखा दे
कहते है नही लगती भूख-प्यास मोहब्बत मे,
कोई हमारी ये प्यास ही बुझा दे
कहते है इश्क मे नही मुकाम दूर कोई
हमे इस सफ़र मे दे दे साथ कोई
कहते है ये इश्क ज़ालिम इस दुनिया को भुला दे
तेरे प्यार मे सनम हम खुद को डूबा दे
कहते है लोग इश्क है सपनो की बात सारी
इस सपने मे हम बीतादे जिंदगी हमारी
कहते है इश्क मे मरना नही बात बुरी
कोई इश्क मे ले ले जान मेरी
कोई इश्क मे ले ले जान मेरी
कहते है इस ईश्क को है दवा हर दर्द की
कोई हमे भी ये दवा पीला दे
कहते है नही चलती इस पर किसी खुदा की
कोई हमे भी इस खुदा से मिला दे
कहते है नही होती जन्नत भी इस दुनिया सी
कोई हमे भी ये दुनिया दिखा दे
कहते है नही लगती भूख-प्यास मोहब्बत मे,
कोई हमारी ये प्यास ही बुझा दे
कहते है इश्क मे नही मुकाम दूर कोई
हमे इस सफ़र मे दे दे साथ कोई
कहते है ये इश्क ज़ालिम इस दुनिया को भुला दे
तेरे प्यार मे सनम हम खुद को डूबा दे
कहते है लोग इश्क है सपनो की बात सारी
इस सपने मे हम बीतादे जिंदगी हमारी
कहते है इश्क मे मरना नही बात बुरी
कोई इश्क मे ले ले जान मेरी
कोई इश्क मे ले ले जान मेरी
No comments:
Post a Comment